शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार यौनकर्मियों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ई श्रम कार्ड, पैन कार्ड बनवाने हेतु एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु आज शुक्रवार को वृद्ध आश्रम मंगलम भवन शिवपुरी में कार्यशाला सह विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा संकल्प समाज सेवी संस्था शिवपुरी के समन्वय से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम हेतु पूर्व में यौन कर्मियों का पीएलवी द्वारा सर्वे कराया गया एवं उनके कागज एकत्रित किए गए तथा वृद्ध आश्रम मंगलम भवन में आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने के लिए विशेष आयोजन कर सीएससी कर्मियों को मंगलम भवन में बुलाकर सेक्स कर्मियों के पैनकार्ड आदि बनवाए गए व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। साथ ही विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।
यौन कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर्स की विशेष टीम मौजूद रही जिनमें डॉ.आशीष व्यास द्वारा उन्हें एड्स से बचाव एवं सुरक्षित यौन संबंध बनाए जाने के बारे में जानकारी दी गई व डॉ.योगेश मिश्रा एवं मंगलम समिति के उपाध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र गुप्ता द्वारा भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के सचिव के द्वारा उनको जानकारी दी गई कि सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील क्रमांक 135/ 2010 बुद्धदेव करमासकर विरुद्ध पश्चिम बंगाल शासन एवं अन्य में पारित आदेश 26 मई 2022 के पालन में सेक्स वर्कर्स के आधारकार्ड,, पैन कार्ड, वोटरकार्ड, ई-श्रमकार्ड, राशन कार्ड आदि बनवाए जाने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
पूर्व में जिन्हें राशन प्राप्त नहीं हो रहा था उन्हें राशन दिलवाने का कार्य भी किया गया। उनके द्वारा यौन कर्मियों को यह भी सलाह दी गई कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए जिससे कि उनके बच्चे इस पेशे में आने हेतु मजबूर ना हो एवं यदि उनके बच्चों ने साला त्याग दी हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्हे पुनः स्कूल में भर्ती कराए जाने हेतु प्रयासरत है।
यह भी बताया गया कि प्रत्येक महिला का सम्मान होता है भले ही वह सेक्स वर्कर ही क्यों ना हो एवं अगर वह किसी से संबंध बनाने की इच्छुक नहीं है तो इंकार कर सकती है सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सभी महिलाओं, बच्चों, मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों, अभिरक्षा अधीन व्यक्ति, मानव दुर्व्यापार का सताया व्यक्ति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति का सदस्य प्रतिवर्ष न्यूनतम आमदनी वाला व्यक्ति निशुल्क न्याय पाने का हकदार है।
कार्यक्रम में जिला रजिस्ट्रार श्रीमती श्वेता मिश्रा उपस्थित रहीं उनके द्वारा भी महिलाओं को कानूनी जानकारी दी कार्यक्रम में श्री राघवेंद्र शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बच्चों के अधिकार एवं चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ भार्गव, सिटी समन्वयक चाइल्ड लाइन शिवपुरी द्वारा किया गया। साथ ही पैरा लीगल वालंटियर श्री धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, श्री कपिल धाकड़, श्री बृजेश तिवारी उपस्थित रहे। उनके द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के मैनेजर श्री विवेक काले मंगलम संस्था से श्री संजीव भार्गव सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री प्रहलाद सिंह बघेल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित यौन कर्मियों के 50 पैनकार्ड, 75 इ श्रमिक कार्ड 45 आयुष्मान कार्ड कुल 170 कार्ड बनाए गए।