शिवपुरी। नगरीय निकाय का निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर पालिका परिषद शिवपुरी मतदान केंद्र क्रमांक 186 वार्ड नंबर 35 तात्या टोपे कॉलेज के सामने के स्थित प्राथमिक विद्यालय में निर्वाचन समाप्ति के उपरांत सबसे प्रथम सामग्री जमा करने के परिपेक्ष में शिवपुरी रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा पीठासीन अधिकारी ब्रजेंद्र सिंह बैस एवं मतदान टीम का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम जायसवाल ने मतदान दल द्वारा कराए गए मतदान की भी सराहना की। इस कार्य में सेक्टर क्रमांक 13 के सेक्टर अधिकारी करण सिंह धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शिवपुरी के निर्देशन में पीठासीन अधिकारी एवं टीम द्वारा उक्त कार्य समय पर संपन्न किया गया।
मतदान टीम के अन्य मतदान अधिकारी क्रमांक 1 श्रीमती सीमा गुप्ता, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 श्रीमती अप्सरा खान एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 3 अरविंद सिंह कुशवाह सभी को माल्यार्पण कर बधाई व शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि पीठासीन अधिकारी बृजेंद्र सिंह बैस शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करेरा में अध्यापक के पद पर पदस्थ हैं।