शिवपुरी। गोपालपुर थाना पुलिस क्षेत्र में ग्राम गोपालपुर से अज्ञात चोर फरियादी प्रताप धाकड़ के घर में घुसकर अलमारी खोलकर दिनदहाड़े चोर डेढ़ लाख रूपए का माल समेट ले गए। इनमें 50 हजार रूपए नकद और 1 लाख रूपए के सोने के आभूषण हैं।
फरियादी ने चोरी के इस मामले में गांव के एक युवक राहुल शर्मा पर शंका जाहिर की है और पुलिस को बताया है कि वह हमारे घर के पिछवाड़े रहता है और इससे पहले भी चोरी कर चुका है।
फरियादी प्रताप धाकड़ ने गोपालपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 17 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे मैं और मेरी मां रामवती धाकड़, ताऊजी बादामी धाकड़ हम तीनों अपने घर से जंगल में छेलिया के पत्ते लेने गए थे। घर पर मेरे पिता बीमार हैं, उन्हें हम दवा खिलाकर घर के बाहर वाले कमरे में सुला गए थे।
दोपहर करीब 1 बजे हम घर पहुंचे, तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है, सामान भी बाहर निकला हुआ है और चोर बैग में रखा 2 तोले बजनी सोने का हार कीमत 1 लाख रूपए, 50 रूपए नकद और 500 रूपए कुल 1 लाख 50 हजार 500 रूपए ले गए। फरियादी ने बताया कि चोरों ने अलमारी खोलकर माल उड़ाया है। अलमारी की चाबी पत्थर की ठोड़ी पर पड़ी रहती है।