शिवपुरी। पिछले 24 घंटे में जिले में चार मौतें होने की खबर आ रही हैं। यह चारो हादसे जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में हुई हैं। पोहरी पुलिस को अज्ञात लाश मिली है लाश काफी पुरानी हैं,जिसमें कीड़े तक पड गए। खाना बनाने का कंडे निकाल रही महिला को सांप ने डस लिया हैं। खनियाधाना में शिक्षक की करंट लगने से मौत होने की खबरें हैं। वही कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाकर एक बाइक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई
कार ने बाइक को उडाया महिला की मौत
नरवर नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया में एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाकर एक बाइक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीरबल कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि में सिमरिया से अपने गांव चाची सोमवती उम्र 46 साल पत्नी विजय कुशवाह को बाइक क्रमांक एमपी 33 एनए 0724 पर पीछे बैठाकर ले जा रहा था। तभी ग्राम खिरिया के पास कार क्रमांक एमपी0 टीए 1502 के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरी बाइक में टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठी चाची की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पोहरी थाना क्षेत्र:कीड़े लगी लाश मिली,लाश अज्ञात
जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में स्थित एक पुलिया के नीचे अज्ञात लाश मिली है। लाश इतनी पुरानी है कि उसमें से बदबू आने लगी थी और कीड़े पड़ गए। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी-शिवपुरी हाईवे सड़क स्थित मचाकला गांव के पास पुलिया के नीचे मंगलवार की शाम 6:30 बजे ग्रामीणों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। जो काफी बदबू दे रहा है। सूचना पर पोहरी पुलिस पहुंची तो देखा कि शव में कीड़े पड़े हुए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति जीन्स की पेट और चेक शर्ट पहने हुए है। शव को पोहरी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई है यहां कोई और बात है
कंडे उठा रही महिला को सांप ने डसा
खनियाधाना थाना क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली एक महिला को कंडे उठाते समय सांप ने डस लिया। इससे महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार भगवती उम्र 48 साल पत्नी अमोल सिंह यादव निवासी खनियाधाना अपने घर में सुबह 6 बजे अपने घर के पास बने कच्चे मकान से कंडे उठा रही थी।
तभी महिला को अचानक सांप ने डंस लिया। इससे महिला बेहोश हो गई, सूचना के बाद परिजन उसे झाड़ फूंक कराने के लिए ले गए। हालत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है।
शिक्षक की करंट से मौत:
शिक्षक खनियाधाना के गूडर रोड स्थित बाग बगीचा मंदिर के पास शिक्षक धर्मेंद्र जैन का निवास था। जहां किराने की दुकान भी थी। मंगलवार सुबह 6 बजे रोजाना की तरह जब वह सो कर उठ कर शौच के लिए जाने लगे तो उन्होंने देखा कि कूलर के नीचे काफी पानी फैल रहा था। इस बीच जैसे ही वह कूलर बंद करने बढ़े तभी पैरों के नीचे पानी के संपर्क में आने से उनको जोरदार करंट लग गया, और वह नीचे गिरकर तड़पने लगे।