शिवपुरी। सुरवाया थाने के भड़ाभावड़ी गांव के पास 23 जुलाई की रात 10.30 बजे खड़े ट्रक के दो चालक व क्लीनर से कार सवार बदमाशों ने 84 हजार रूपए लूट लिए थे। पुलिस ने 28 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन फरार हैं। सातों बदमाश भांडेर से गमी में जाने के बहाने किराए से कार लेकर आए थे।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक देवेंद्र 34 वर्ष पुत्र अमरचंद धाकड़ निवासी धुवानी अपने साथी चालक राजकुमार और हेल्पर वीरेंद्र धाकड़ निवासी भड़ाभावड़ी के संग ट्रक क्रमांक एमपी33 एच 8150 में पिछोर से गेहूं भरकर पुणे जा रहे थे। उससे पहले भड़ाभावड़ी पर रुककर तीसरे चालक का इंतजार कर रहे थे।
तभी कार क्रमांक पी93 बीयू 6445 से बदमाश उतरे और कट्टे की नोक पर मारपीट कर 84 हजार 580 रुण् लूटकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो बदमाशों की पहचान हो गई।
पुलिस ने आरोपी बाबूलाल दोहरे निवासी भांडेर राजकुमार दोहराए इमरान खान और आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया हहै। वहीं रिंकू खान, दीपक केवट और आजाद उर्फ भूरे फरार हैं। आरोपी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि गमी में जाने की कहकर किराए से कार लेकर आए थे।