शिवपुरी। चंदेरी के प्राणपुरा गांव से साडू भाई के परिवार में हो रही शादी में शामिल होने शिवपुरी आते वक्त पिता-पुत्र को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई है, जबकि 14 साल का बेटा घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक चंदू उर्फ चंद्रभान उम्र 35 साल पुत्र कंछेदी लाल अहिरवार निवासी प्राणपुरा तहसील चंदेरी अपने बेटे सागर अहिरवार उम्र 14 साल के संग बाइक से शिवपुरी स्थित अपने साडू भाई के परिवार में होने वाली शादी में शामिल होने आ रहे थे। 6 जुलाई की सुबह 12:30 बजे पिछोर में कब्रिस्तान के पास आगे जा रहे मूंगफली छिलके से भरे ट्रक को ओवरटेक करके आगे निकल आए, लेकिन अचानक बाइक की तेज रफ्तार धीमी पड़ गई और ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
चंद्रभान उछलकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा सागर अहिरवार दूसरी तरफ उछलकर गिरा जिससे उसका बायां हाथ में फ्रेक्चर आ गया है, लेकिन जान बच गई। घायल को पिछोर अस्पताल भर्ती कराया है।