शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भैरों बाबा मंदिर के पास भदेरा में एक गरीब मजदूर युवक की टीन शेड से बनी मकान बारिश व आंधी से धराशायी हो गया है। गनीमत यह रही कि समय रहते बारिश शुरू होते ही मकान के अंदर रह रहे परिवार के सभी सदस्य मकान से बाहर निकल आए थे।
अन्यथा कोई जनहानि भी हो सकती थी। वहीं घर की छत धराशायी होने से बारिश का पानी पूरे घर में भर गया। इससे खाने-पीने का सामान ओढ़ने बिछाने और पहनने के कपड़े अन्य सामान खराब हो गया। पीड़ित राजा राम पुत्र माना राम जाटव ने बताया कि तूफानी बारिश में छत के धराशायी होने से उसे करीब 25 से 30 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।