शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के भारतीय विद्यालय के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने ग्वालियर बायपास से घर जा रहे पोस्ट ऑफिस कर्मी दुर्गेश रघुवंशी को रौंद दिया। जिससे उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है।
जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल श्री रघुवंशी कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी के भाई हैं। पुलिस ने मौके से उक्त डंपर को जब्त कर डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिव शक्ति नगर निवासी दुर्गेश रघुवंशी किसी काम से अपनी बाइक लेकर ग्वालियर बायपास आए थे, जहां से वह काम निपटाने के बाद अपने घर के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनकी बाइक भारतीय विद्यालय के सामने पहुंची, तभी वहां एक तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे दुर्गेश रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से अपना डम्पर छोड़कर भाग गया।