शिवपुरी। बीते रोज प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने शहर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 बच्चे काम करते हुए मुक्त कराए है। बताया जा रहा हैं कि इन बच्चों को माता पिता को समझाइश देते हुए इन्है सौंप दिया हैं वही बाल मजदूरी करा रहे इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी हैं।
प्रशासन की संयुक्त टीम जिसमें आशीष तिवारी श्रम अधिकारी,श्रीमती गायत्री इटोरिया प्रभारी सूबेदार ,राघवेन्द्र शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी,सौरभ भार्गव सिटी ऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन,अरूण सेन सेंटर समन्वयक चाईल्ड लाईन शिवपुरी ने मिलकर बीते रोज देर शाम छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस टीम ने कमल फैंसी सटोर गांधी चौक चौराहा , सेसई मिष्ठान भंडार झांसी तिराहा ,शर्मा मिष्ठान भंडार,कपिल जूस सेंटर,कपिल कटपीस,शिवहरे होटल,मामा होटल,राहुल कटपीस गांधी मार्केट,यादव होटल पोहरी वायपास और सरिता किराना स्टोर पर बाल श्रमिकों को काम करते हुए पकडा।
बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत किया जहां बाल ग्रह में भिजवा दिया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे ने इन बच्चों के माता पिता बुलाकर और उन्हें समझाइश देकर सुपुर्द कर दिया। वही श्रम विभाग इन सभी दुकानदारों पर बाल श्रम कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रहा हैं।