शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक किन्नर ने कंबल न मिलने पर जमकर हंगामा मचाया, जो पुलिस के आने पर शांत हुआ। बाद में पुलिस किन्नर को अपने साथ ले गई। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं आरएमओ संतोष पाठक का कहना है कि किन्नर का विवाद अस्पताल स्टाफ से नहीं हुआ था। उनके जो लोग अस्पताल में थे, वह उन्हीं से उलझ गए।
जानकारी के अनुसार पीआईसीयू वार्ड में भर्ती एक बच्चे को देखने एक किन्नर अस्पताल पहुंची। जहां ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ से उक्त किन्नर ने कंबल मांगा, जिस पर स्टाफ ने कंबल देने से इंकार कर दिया। इसी बात से किन्नर उत्तेजित हो गया और गुस्से में नर्सिंग स्टाफ के केबिन में घुस गया। जहां उसने जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। जिसे देखकर किन्नर और उत्तेजित हो गया और उसने अस्पताल में ही अपने कपड़े उतार दिए।