शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम राजश्री से आ रही है। जहां खेत पर पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन मृतक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार संता कुशवाह पुत्र पुक्की राम कुशवाह उम्र 50 साल निवासी राजश्री, आज खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने गया था। तभी मोटर के लिए लगा कनेक्शन का तार टूट गया और किसान करंट की चपेट में आ गया।
जब कुछ समय बाद मृतक का बेटा राजू खेत पर यह देखने गया कि अभी तक मोटर चालू क्यों नही हुई, तब उसने पिता को अचेत अवस्था मे पड़ा देखा और घर वालों को सूचित किया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।