पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरघार तिराहा स्टेडियम के पास से आ रही हैं कि बीते शुक्रवार की देर शाम को एक लोडिंग वाहन ने एक बाइक को उडा दिया। इस हादसे में बाइक पर बैठे नानी और नाती की मौके पर मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पीएम के लिए भिजवा कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार केदार आदिवासी उम्र 30 साल पुत्र बाबू आदिवासी अपने मां हरकुंवर उम्र 58 साल पत्नी बाबू आदिवासी निवासी भैंसदा व भांजे गितम उम्र 19 साल पुत्र हरीसिंह आदिवासी सामान खरीदने के लिए गांव से बाइक क्रमांक M P 33 डब्ल्यू 9202 पर सवार होकर पोहरी जा रहे थे। तभी श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर स्टेडियम के पास सामने से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 3662 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में जोर दार टक्कर मार दी।
इससे हरकुंवर आदिवासी व नाती गितम आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व बाइक चालक बेटा केदार आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मां, बेटा व नाती 10 से 12 फीट दूर सड़क पर गिरे व बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे में नानी और नाती की एक साथ पहुंची शव से गांव में पसरा मातम बाइक व लोडिंग वाहन की टक्कर से नानी व नाती की हुई मौत के बाद पीएम हाउस से शाम को एक साथ पहुंचे दो शवों के बाद गांव में मातम पसर गया। ग्रामीण रामबाबू सिंह तोमर ने बताया कि जैसे ही गांव में शव पहुंचे तो हर आंख नम थी और आदिवासी मोहल्ले में रूदन के साथ भारी मातम था।
मृतक हरकुंवर आदिवासी का बेटा गंभीर घायल है। वहीं दूसरा बेटा डांग बर्वे में रहता है। उसे देर शाम तक यह नहीं पता था कि उसकी मां व भांजे की मौत हो गई है। देर शाम सूचना देकर बुलाया गया तब जाकर अंतिम संस्कार किया गया।