शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर आज सुबह सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी। जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। मृत तेंदुए का शव सुबह 5 बजे सड़क पर ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को उठाकर लाई। जहां उसका पीएम कराने के बाद उसकी अंत्येष्टि की गई।