पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का नवीन पोर्टल प्रारंभ- Shivpuri news

Bhopal Samachar

eशिवपुरी। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन आवेदन एमपीटास पोर्टल के माध्यम से भरे जा रहे है। इस हेतु शासकीय संस्थाओं हेतु पोर्टल पूर्व में ही प्रारंभ किया जा चुका है, इसी क्रम में अशासकीय संस्थाओं हेतु एमपीटास पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने समस्त शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की है कि संस्था में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के समस्त विद्यार्थियों को जानकारी दें तथा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करें।