शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में आकाशीय कहर के कारण 6 लोग झुलस गए। यह घटना जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घटित हुई हैं। इसके साथ ही बिजली ने बिजली को भी निशाना बनाया। शहर के बाणगंगा सब स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण शहर की विद्युत व्यवस्था में गड़बड़ा गई।
जिससे शहर के तीन सब स्टेशनों की 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। शाम करीब 5 बजे के बाद तीन फीडरों पर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इस दौरान तीनों फीडरों पर 5 हजार से अधिक कनेक्शन प्रभावित रहे। गाज गिरने की वजह से वोल्टेज हाई हो गया और कई घरों के उपकरण फुंक गए। मेडिकल कॉलेज स्थित तात्या टोपे नगर में घरों में एलईडी लाइट, पंखे आदि खराब हो गए।
गाज गिरने से झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती
मायारामपुर में पेड़ के नीचे बिजली की चपेट में आने से तीन युवक झुलस छोटेलाल कुशवाह (24) पुत्र दामोदर कुशवाह निवासी मायारामपुर, छोटू (21) पुत्र पूरन आदिवासी निवासी झंडापुर और रामलखन (23) पुत्र पूरन आदिवासी निवासी झंडापुर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। तीनों को मगरौनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाकिम सिंह ने बताया कि तीनों खेत में मूंगफली खोद रहे थे। तभी बारिश होने लगी तो नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए और ऊपर पॉलीथिन ओढ़ ली। अचानक बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। बाइक से तीनों को अस्पताल लाए। इलाज के दो-तीन घंटे बाद तीनों बोलने की स्थिति में आ सके।
वही गोवर्धन थाने के गुरिच्छ गांव का मोनू (28) पुत्र नत्थूराम कुशवाह अपने छोटे भाई सौरभ कुशवाह (19) के संग लकड़ियां लेने जंगल गए थे। बारिश के दौरान अचानक बिजली कड़की और चपेट में आने से दोनों झुलस गए। दोनों भाईयों को अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद हालत खतरे से बाहर है। इसके अलावा खैरारा गांव में दोपहर 3 बजे आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें प्रकाश पुत्र चिरोंजी कुशवाह झुलस गया है। बगल के गांव बनवारीपुरा में किसान भगवान लाल की भैंस की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।