Shivpuri News तीसरे चरण का मतदान: 6607 ग्राम पंचायत में होगी वोटिंग, 3059 मतदान केंद्र संवेदनशील

Bhopal Samachar
शिवपुरी । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तीसरे चरण के मतदान में 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने जानकारी दी है कि जिला शिवपुरी में पोहरी, करेरा, शिवपुरी में मतदान होगा। इसके साथ ही तीसरे चरण में 39 जिलों के 92 विकासखंड की 6607 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। मतदान के लिए 20 हजार 608 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें से 3 हजार 59 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।

तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 243, जनपद पंचायत सदस्य के 1955, सरपंच के 6607 और पंच के 1 लाख 5 हजार 293 पद है। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन से जिला पंचायत सदस्य के 242, जनपद पंचायत सदस्य के 1916, सरपंच के 6408 और पंच के 22378 पद के लिए निर्वाचन होगा।

पंच के 14 हजार 699 पदों पर कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं है। तीसरे चरण में एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें से 58 लाख 36 हजार 623 पुरूष, 54 लाख 74 हजार 592 महिला एवं 264 अन्य मतदाता हैं।