शिवपुरी। शहर का वार्ड क्रमांक 21 की दीनदयाल पुरम की एलआईजी परिसर में बरसात के समय कॉलोनी में पानी का जलभराव होता था,इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पडता था,कॉलोनी वाले इस समस्या से सालो से संघर्ष करते आ रहे थे। प्रशासन भी इस मामले में सुनवाई नही कर रहा था इस कारण कॉलोनी के निवासियो ने मतदान न करने की धमकी दी।
इस धमकी के बाद नगर पालिका सक्रिय हुई और 30 साल पुराना नाला जिसे अतिक्रमण कर अपने घरो के नीचे दबा दिया था,उसको तलाश लिया गया हैं,अतिक्रमण करने वालो को नोटिस थमा दिए गए है। 10 दिन में बाढ़ में भरने वाले पानी को पाईप लाइन के जरिए बाहर निकालने की कवायद में नपा जुट गई है।
दरअसल मंगलवार को सीएमओ शैलेश अवस्थी और पी एच ई ईई एल पी सिंह शाम 5:30 बजे दीनदयाल नगर पहुंचे। जहां उन्होंने नाली के रास्ते सीवेज निकालने की प्लानिंग के लिए पाइप लाइन के जरिए कार्य योजना बनाना तय किया। सीएमओ शैलेश अवस्थी की मानें तो उन्होंने वार्ड वासियों को वोटिंग के लिए मना लिया है। और कहा है कि वह 10 दिन में इस काम को पूरा करेंगे। और आगे व्यवस्थित ढंग से से ऐसा बनाएंगे कि भविष्य में उनके घरों में पानी नहीं घुसेगा।
इसके लिए यदि यहां जेसीबी से खुदाई कराई जाती तो फिर सड़क को भी अधिक नुकसान होता और पाइप लाइन बिछी होने से यहां उसे भी खतरा पैदा होता। ऐसे में मजदूरों के जरिए यहां खुदाई का काम कराया जा रहा है, ताकि व्यवस्थित ढंग से पाइप लाइन के जरिए घरों में घुसने वाले पानी को पाइप लाइन के जरिए बाहर ले जाया जा सके।
कुल मिलाकर वार्ड वासियों का मतदान न करने का विरोध करना उस समय सार्थक हो गया जब नगर पालिका और प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करते नजर आया।