RTI: लॉटरी सिस्टम से हुआ प्राइवेट स्कूलों के लिए नि:शुल्क प्रवेश के लिए चयन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिक्षा का अधिकार कानून में सत्र 2022-23 में प्रदेश के निजी विद्यालयों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन लॉटरी गुरुवार आज निकाली गई।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस, दोपहर 2:30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र में लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चेनल पर किया गया। इस प्रक्रिया को सभी पालक एंव अन्य व्यक्तियो ने https://youtu.be/NMIjVe2gSGo पर देखा।

ऑनलाइन लॉटरी से बच्चों को स्कूल आवंटन का एसएमएस भेजा जाएगा। पालक आरटीई पोर्टल http://rteportal.mp.gov.in से आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में 23 जुलाई 2022 तक नि:शुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि लगभग 2 लाख से अधिक पालकों ने प्रायवेट स्कूलों में अपने बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें दस्तावेज सत्यापन के बाद एक लाख 71 हजार से अधिक बच्चे पात्र हुए हैं। इन सभी बच्चों को ऑनलाइन लाटरी में वरीयता के अनुसार अपनी पसंद के स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्राप्त हो सकेगा।