पोहरी। पोहरी में सब्जी मंडी के पास रहने वाले नामदेव के घर में घुसकर अज्ञात चोर सोने.चांदी के आभूषण ले गए। चोरों ने घर में रखी अटैची उड़ाई और तिजोरी का ताला तोड़कर आभूषणों पर हाथ साफ किया। फरियादी का कहना है कि कितने के आभूषण उड़ाए गए, इसकी जानकारी वह हिसाब किताब लगाकर अलग से देंगे। जिसमें सोने-चांदी के सामान की लिस्ट होगी।
फरियादी ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह साढ़े 3 बजे मेरी पत्नी राधा नामदेव जब मंदिर जाने के लिए उठी तो उसने देखा कि घर का मैन गेट खुला है। उसके बाद वह अंदर कमरे में गई तो उसने देखा कि वहां रखी अटैची गायब है और तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। उसमें नगदी व सोने.चांदी के आभूषण नहीं थे।
पत्नी के चिल्लाने पर घर के सब लोग उठ गए और उन्होंने देखा कि तिजोरी में न तो नगदी है और न ही मेरी मां, मेरी पत्नी और मेरे छोटे भाई की पत्नी के आभूषण। आभूषणों में सोने.चांदी की अंगूठी, हार, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, करधौनी आदि है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।