पोहरी। छर्च थाना क्षेत्रांतर्गत महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 8470 और मोटर सायकल क्रमांक एमपी 33 एमजी 4720 की टक्कर में एक युवक भरत योगी पुत्र गप्पू योगी की मृत्यु हो गई। पिकअप वाहन के चालक द्वारा लोहरेहार मोड़ पर अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे भरत योगी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। महिन्द्रा पिकअप वाहन के चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है।