पोहराी। पोहरी थाना क्षेत्र के जाखनौद गांव में चोरों ने गृह भेदन किया। लेकिन उनकी आशाओं पर तब तुषारापात हो गया, जब गृहभेदन के बाद वहां उन्हें कीमती सोने-चांदी के जेवरात के स्थान पर भूसा भरा मिला। मामले की शिकायत फरियादी बहादुर यादव ने पुलिस में कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
हुआ यह कि जाखनौद गांव में अज्ञात चोर बहादुर यादव के घर में चोरी करने के लिए घुसे और उन्होंने चोरी करने के लिए घर के पीछे की पत्थर की दीवार में छेद कर दिया। उन्हें यह पता भी नहीं था कि जिस दीवार को छेद कर वह फोड़ रहे हैं, वहां उन्हें भूंसा मिलेगा। इसी बीच आवाज सुनकर फरियादी की नींद खुल गई और उसके आने पर चोर भाग निकले। फरियादी ने घर के पीछे जाकर देखा तो वहां उन्हें दीवार में छेद मिला।
इनका कहना है-
चोरों ने जाखनौद गांव में चोरी करने का प्रयास किया था और एक घर की दीवार तोड़ दी थी। लेकिन सामान चोरी नहीं हुआ।
जितेंद्र चंदोलिया, थाना प्रभारी पोहरी
हुआ यह कि जाखनौद गांव में अज्ञात चोर बहादुर यादव के घर में चोरी करने के लिए घुसे और उन्होंने चोरी करने के लिए घर के पीछे की पत्थर की दीवार में छेद कर दिया। उन्हें यह पता भी नहीं था कि जिस दीवार को छेद कर वह फोड़ रहे हैं, वहां उन्हें भूंसा मिलेगा। इसी बीच आवाज सुनकर फरियादी की नींद खुल गई और उसके आने पर चोर भाग निकले। फरियादी ने घर के पीछे जाकर देखा तो वहां उन्हें दीवार में छेद मिला।
इनका कहना है-
चोरों ने जाखनौद गांव में चोरी करने का प्रयास किया था और एक घर की दीवार तोड़ दी थी। लेकिन सामान चोरी नहीं हुआ।
जितेंद्र चंदोलिया, थाना प्रभारी पोहरी