पिछोर। पिछोर नगर के बाजार में सामान खरीदने पिता व मां के संग आई 14 साल की किशोरी लापता हो गई है। पूरे दिन ढूंढने के बाद दूसरे दिन पुलिस थाने में सूचना दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फरियादी भगवतपुर निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 जुलाई को पत्नी व 14 साल की बेटी के साथ पिछोर बाजार सामान लेने आया था।
दोपहर करीब 11.20 बजे मैं और पत्नी बस स्टैंड पिछोर पर गुड्डा महाराज का हिसाब कर रहे थे और बेटी पीछे खड़ी थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बेटी गायब हो गई। पत्नी के संग बाजार जाकर ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। बेटी के पास मोबाइल था, जिस पर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से कॉल किया तो बंद था। रिश्तेदारी में भी तलाशने पर बेटी का सुराग नहीं लग सका है।