पिछोर। SBI शाखा पिछोर में कैश जमा करने आई युवती से 50 हजार रु. लूटने के प्रयास में राजगढ़ जिले की दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गईं हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादिया सौम्या उम्र 24 साल पुत्र विनोद रहोरा निवासी खटीक मोहल्ला पिछोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर से गुलाबी बैग में 50 हजार रु. रखकर एसबीआई बैंक शाखा पिछोर में जमा करने स्कूटी से गई थी। बैंक का समय खत्म होने पर वापस घर लौट रही थी। मेरा बैग कंधे पर टंगा था, तभी 5:15 बजे दो महिलाएं आईं और स्कूटी के सामने खड़ी हो गईं।
दोनों ने बैग छीनने की कोशिश की तो चिल्लाने पर एक महिला ने ब्लेड से बैग काट दिया और दूसरी महिला बैग छुड़ाने लगी। इसी दौरान नितिन गुप्ता, भाई शिशांक आए तो दोनों महिलाएं बैग छोड़कर भाग गईं। दोनों महिलाओं को कृषि उपज मंडी में जाकर पकड़ लिया।
एक ने अपना नाम रंजना उम्र 20 साल पुत्री वीरू सिसौदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ और दूसरी ने निशा उम्र 30 साल पत्नी संतनू सिसौदिया बताया। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। अन्य घटनाओं को लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।