Pichhore News- मुंह में ब्लैड छिपाकर लाई महिलाएं, दो बैंग कांटे, बच गए साढे आठ लाख रूपए

Bhopal Samachar
पिछोर
। खबर जिले के पिछोर स्थिति भारतीय स्टेट बैंक शाखा से आ रही है। जहां दो महिलाओं ने बैंक में बडा हाथ साफ करने की योजना बनाई थी। जिसके चलते महिलाओं ने बैंक से कैश निकालकर लाते समय दो बैंकों को कांट दिया। गनीमत रही कि इस हादसे के तत्काल बाद उक्त बैगों को देख लिया। जिसके चलते बैग से साढे आठ लाख रूपए जाने से बच गगए। जब बैंक के सीसीटीव्ही खंगाले तो दो महिलाएं मुंह से ब्लैड निकालकर उक्त बैंगों को काटती हुई दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी गौरव गुप्ता निवासी‎ ‎पुराना गल्ला मंडी पिछोर ने 1 जुलाई‎ को एसबीआई ब्रांच से 7 लाख रु.‎ कैश निकाले और बैग में रख लिए।‎ बैंक से बाहर निकले और देखा तो‎ बैग कटा निकला, हालांकि 7 लाख‎ रु. यथावत रखे मिले। 1 जुलाई को‎ सौम्या पुत्री विनोद रहोरा निवासी‎ ‎खटीक मोहल्ला पिछोर ने भी 1.50‎ लाख रु. कैश निकाले और बैग में‎ रख लिए। बैंक से बाहर निकली तो‎ देखा कि बैग कटा हुआ है। लेकिन‎ डेढ़ लाख रु. बैग से चोरी नहीं जा‎ सके। एक साथ दो घटनाएं होने से‎ लोगों में खलबली मच गई।‎

मुंह में ब्लेड छिपाकर लाईं थी महिलाएं‎ व्यापारी गौरव गुप्ता ने बैग कटने पर तुरंत बैंक अफसरों से बातचीत की।‎ फुटेज देखी तो दो महिलाएं मुंह से ब्लेड निकालकर बैक काटती दिख रहीं‎ हैं। दोनों ही घटनाओं में महिलाएं सफल नहीं हो सकीं। सीसीटीवी फुटेज‎ मांगने पर बैंक अधिकारियों ने इनकार कर दिया। गौरव ने पिछोर थाने में‎ शिकायत कर दी है। इससे पहले तीन घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस घटना के बाद से ब्यापारीयों में रौष है और वह पिछोर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे है। जिससे वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।