नरवर। जिले के नरवर क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के खिरिया गांव के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में चाची की मौत हो गई है, जबकि भतीजा घायल है। गामा गाड़ी ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी थी। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवती पत्नी विजय कुशवाह उम्र 46 निवासी देवरीखुर्द अपने भतीजे बृजेश पुत्र अजबसिंह कुशवाह उम्र 25 के संग बाइक से मगरौनी से भितरवार की तरफ जा रहे थे। सुबह 10:30 बजे खिरिया गांव के पास पहुंचे तो गामा गाड़ी ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से नीचे गिरने के साथ सोमवती को सिर में चोट आ गई। सिर की चोट की वजह से सोमवती की मौत हो गई है। वहीं हादसे में बृजेश कुशवाह घायल है। पुलिस ने गामा गाडी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।