कोलारस। कोलारस थाने के खोंकर गांव में उप सरपंच के चुनाव में 1 वोट से हार.जीत होने पर दो पक्ष भिड़ गए। क्रास केस दर्ज होने के बाद उप सरपंच की झोंपड़ी में आग लगा दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादी दिनेश पाल निवासी ग्राम खोकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक वोट से उप सरपंच का चुनाव जीता है। इसी के चलते 25 जुलाई को आरोपी गण नीलम रावत, रघुराज रावत, अजमेर रावत, अनिल रावत निवासी ग्राम खोकर ने मारपीट कर दी। एक दिन बाद रात में बोर वाले खेत की झोंपड़ी जला दी है।