परिचितों से मारपीट का अपमान सहन नहीं कर सकी रामकुंवर, कूद गई कुएं में- kolaras News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
3 जुलाई को राम कुंवर बाई पत्नी लखन सिंह लोधी निवासी खैरोना थाना भौती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतिका ने आरोपी रामवीर लोधी और प्रकाश लोधी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी।

जमीनी विवाद के कारण रामवीर लोधी और प्रकाश लोधी ने 30 जून को मृतक राम कुंवर बाई की मारपीट की थी। जिस अपमान को राम कुंवर बाई भुला नहीं पाई और उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक राम कुंवर बाई के पति लखन सिंह लोधी और पुत्रगण नरेश लोधी तथा विनोद लोधी ने बताया कि हमारे परिवार का रामवीर लोधी और प्रकाश लोधी से पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी जमीनी विवाद के चलते दोनों आरोपियों ने 30 जून को राम कुंवर बाई की मारपीट कर दी थी।

जिस पर कोलारस थाने में आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294 और 506 का मामला दर्ज किया गया था। इसी से अपमानित महसूस कर रामकुवर बाई ने अपने चक वाले कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।