खनियांधाना। जिले के खनियाधाना में आज नगर परिषद को लेकर पहले चरण में मतदान किया गया। जिसमें पहले चरण में पूरे मध्यप्रदेश में 133 नगरीय निकायों पर मतदान जारी है। आज पहले चरण के मतदान को लेकर नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। रन्नौद में रिकॉर्ड मतदान किया जा रहा है। तीन बजे तक 85 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया है।
इसी बीच खनियाधाना में मतदान के दौरान बारिश ने खलल डाल दिया जिससे मतदान प्रभावित हो गया। झमाझम बारिश से नगर के वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय , शासकीय माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट स्कूल सहित, कन्या शाला विद्यालय के लिए के पास में पानी भर गया। जहां ईवीएम मशीन रखी गई है। वहां भी छत से पानी टपक रहा है। इस कारण मतदान दल ने ईवीएम मशीन को बोर्ड से ढका है। लगातार हो रही बारिश से मतदान केंद्र के आसपास 1 फीट तक पानी भर गया है।
इधर,वार्ड नम्बर में 14 शासकीय माध्यमिक विद्यालय 15 में चुनाव के कन्या विद्यालय कांग्रेस और भाजपा दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के बीच झड़प हो गई। थाना प्रभारी तिमेश छारी सहित अनुविभागीय अधिकारी दीपक तोमर सहित अपर कलेक्टर ने चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर रहै सद्दाम हुसैन थाने लगए फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। कई वार्डो में दबंग लोगो ने फर्जी वोटो की शिकायत की है वार्ड नम्बर 2 में कुछ कांग्रेस के लोगो मे दबंगो लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।