करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में आने वाले ग्राम गढाई से आ रही है कि ग्राम निवासरत सास और दामाद की बाइक पत्थरों से टकरा गई। इस हादसे में सास और दामाद घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सास दामाद बाइक से नरवर आ रहे थे। घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पानकुवर पति लक्ष्मण उम्र 35 निवासी नरवर दयाकिशन पिता दौलत सिंह नारायणपुर उम्र 22 निवासी नरवर ग्राम गढ़ाई करैरा बहन के यहा से धान काट कर वापस अपने घर लौट रहे थे रास्ते में छितरी की पुलिया के पास सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर पत्थरों पर जा टकराई जिससे दो लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया