करैरा। करैरा में टीला रोड पर पुलिस लाइन के पास चोरों ने बीती रात दो दुकानों को निशाना बनाकर हजारों रुपए का माल उड़ा दिया है। जिन दुकानों में चोरों ने चोरी की उनमें एक मोबाइल और दूसरी प्रोविजन की दुकान है।
फरियादी अरुण गुप्ता निवासी करैरा ने थाने में अपने साथी अभिषेक गेंडा के साथ आकर रिपोर्ट लिखाई कि पुलिस लाइन के पास उसकी प्रोविजन की दुकान है और पास में ही अभिषेक गेंडा की मोबाइल की दुकान है। 29-30 जून की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने दोनों दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है।
फरियादी अरूण गुप्ता ने बताया कि चोर उसकी दुकान से सिगरेट के पैकेट, पुडिया के पैकेट आदि 3 हजार रूपए का सामान चुरा ले गए और गल्ले में रखे 2 हजार रूपयों पर भी उन्होंने हाथ साफ कर दिया। जबकि अभिषेक गेंडा की मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखे 9 एंड्राइड मोबाइल, 10 कीपैड मोबाइल, दुकान की सील व अन्य एसेसरीज चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।