शिवुपरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मप्र की दो एएनएम कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग द्वारा चयन किया था। इसी सम्बन्ध में जेएसआई के सहयोग से पुस्तिका कैलेंडर जारी की गई। जिसमें शिवपुरी से एएनएम अलका श्रीवास्तव का नाम भी इसमें शामिल है।
जारी कैलेंडर में जो ब्यौरा एएनएम अलका श्रीवास्तव का दिया गया है उसके अनुसार मध्य प्रदेश से अलका ने हर कीमत कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाकर अधिक लोगों की जान बचाने व्यक्तिगत नुकसान को व्यक्तिगत प्रतिबद्धता में बदला।
वह धार्मिक प्रमुखों के पास पहुंचीं और उनसे आग्रह किया कि वह अपने समुदायों में लोगों को टीका लगवाकर प्रभावित करें और गलत सूचना और झिझक के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करें। लामबंदी के लिए उनके अभिनव और सहयोगात्मक दृष्टिकोण ने टीकाकरण में वृद्धि की, और वह एक ही दिन में 1,300 टीके लगाने वाली यूनिट पर्सनालिटी बनी। शिवपुरी जिले की किसी भी महिला को मिला यह बड़ा सम्मान है।