शिवपुरी। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्येक मतदाता के पास मतदान पर्ची इसी विषय में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में 13 जुलाई को जिन नगरीय निकायों में मतदान होना है, वहाँ शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित करें।
बसंत सिंह ने सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित नहीं करने की शिकायत मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि मतदाता पर्ची का वितरण कर आयोग को सूचित भी करें। दूसरे चरण में 13 जुलाई को 214 नगरीय निकाय में मतदान होगा। इनमें से 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद हैं।