शिवपुरी। नगर परिषद पोहरी सीएमओ ने अपनी टीम के साथ चार दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। इससे पहले नगर परिषद 1 जुलाई को रैली निकालकर नागरिकों और दुकानदारों को पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने की समझाइश दे चुके थे।
जिन दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है, उसमें फल, सब्जी, किराना आदि के दुकानदार शामिल थे। इन दुकानदारों पर 100-100 रूपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है। नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की भनक पाकर कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भाग निकले।
इन दुकानदारों के खिलाफ हुई जुर्माने की कार्रवाई
नगर के मैन बाजार में स्थित पोहरी इंटर प्राइजेज से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर 100 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार अंजली किराना दुकान पर भी पॉलिथीन उपयोग करने पर 100 रुपए की जुर्माने की कार्रवाई की गई है। वहीं सिंघल डिस्पोजल हाउस पोहरी से पॉलिथीन जब्त कर 100 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार एक सब्जी व फल विक्रेता के खिलाफ भी पॉलिथीन में फल व सब्जी रखकर बेचने पर 100 रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इस मौके पर तेज सिंह यादव सीएमओ, नंदकिशोर गुप्ता प्रभारी एआरआई, भानू वर्मा, योगेश गुप्ता, बृजमोहन बाथम भृत्य, विशाल धाकड़ नल चालक, अय्यूब खान नल चालक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।