शिवपुरी। मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित शिवपुरी जिले की पोहरी और बैराड़ के वार्ड पार्षदों के साथ लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान श्री चौहान मंत्री सुरेश धाकड़ सहित सभी वार्ड पार्षदों को बधाई दी।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री आवास में पोहरी से पार्षद कविता आदिवासी, तराना खान, उर्मिला टिल्लू देशमुख, रश्मि नेपाल सिंह वर्मा, राजकुमारी धाकड, अमित शर्मा, फूलवती शाक्य, पिस्ता बाई यादव, रामश्री जाटव और धीरेन्द्र वर्मा, कृष्ण लता संजीव शर्मा मुख्यमंत्री से मिले।
वही बैराड़ से पार्षद विनोद बाथम, जादो बाथम, पूनम राठौर, वर्षा पवन गुप्ता, मालती लक्ष्मण सिंह, जानकी परिहार, पुष्पा परिहार, सिमरन सोहन सिंह राठौर और सेवा तुलसीराम यादव,पार्षद छत्ते कुशवाहा, उम्मेद कुशवाहा और पार्षद आशा अनीश धाकड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पर्यावरण- संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान के रूप में गतिविधियों का संचालन किया जाए। हम सब साथ मिलकर लोक कल्याण का काम करेंगे।