शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन ने रमेश सूर्येश को पहचान दिलाई है। मंदिर के पुजारी रमेश का कहना हैं कि उम्र की इस पड़ाव में पहला मतदान करेंगें। 181 पर शिकायत के बाद मात्र 7 दिवस के अंदर उनके पहचान होने के सरकारी बन कर तैयार हो गए। अब वह खुश है कि कम से कम उन्है पहचान तो मिली अब वह अपने जीवन का प्रथम मतदान करने को उत्साहित है।
पोहरी तहसील के ग्राम गुड़ा में मंदिर पर रहने वाले पुजारी रमेश सूर्येश पुत्र रामजीलाल के पास खुद के पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इसके चलते वह शासन की सभी योजनाओं से वंचित होने के साथ अपने आपको पहचान दिलाने के लिए वर्षों से प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से लेक दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद उन्हें यह पता चला कि 181 पर शिकायत करने पर आपके कागज बन जाएंगे, तो उन्होंने अपने परिचित के मोबाइल से कॉल कर अपनी शिकायत क्रमांक 17028915 दर्ज कराई। इसकी हकीकत जानने एसडीएम राजन वी नाडिया ने जानी तो पता चली तो उन्होंने गंभीरता से रमेश सूर्येश के सभी दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए।
लेकिन पुजारी पर कोई कागज नहीं होने के चलते एसडीएम ने मेडिकल कराकर उसकी उम्र प्रमाण पत्र जारी कराया। इसके बाद पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मचारियों ने जो काम वर्षों से नहीं हो सका वह चंद दिनों में सभी दस्तावेज तैयार करा दिए हैं। अब सूर्येश का आधार कार्ड, वोटरकार्ड सहित समग्र आईडी, पैन कार्ड आदि बनकर तैयार हो गए।
डॉक्टर से मेडिकल व पंचनामा से बने दस्तावेज
एसडीएम नाडिया के अनुसार 181 पर शिकायत के बाद मैंने स्वयं सूर्येश से मुलाकात की और उनकी पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज उनके पास नहीं मिला। तो पहले पंचनामा बनवाया गया इसके बाद आयु के लिए डॉक्टर से जांच कराई गई और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आयु निर्धारित कर सूर्येश के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, समग्र आई, पेन कार्ड आदि दस्तावेज बनकर तैयार हो गए हैं।
इनका कहना हैं
रमेश सूर्यश पर कोई भी दस्तावेज नहीं थे, सभी ग्राम से जानकारी के बाद पंचनामा व डाक्टर से मेडिकल कराकर उम्र प्रमाण पत्र के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के साथ कार्ड बन गया है। इसके बाद आधार व अब उन्होंने पेन कार्ड भी तैयार करा लिया है।
राजन वी नाड़िया, SDM पोहरी