शिवपुरी। शिवपुरी में आज 39 वार्डों के नतीजे सामने आ चुके हैं,शिवपुरी की जनता ने 22 पार्षद चुनकर भाजपा के भेजे हैं वही कांग्रेस 10 और निर्दलीय 07 पार्षद चुनकर भेजे हैं। इस हार जीत में 09 पार्षद ऐसे है जिनका कांटे की टक्कर रही हैं यह सभी पार्षद 99 वोटो से भी कम मतो से जीते हैं वही निर्दलीय में सबसे अधिक वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद 267 मतो से विजयी हुई है सुमन मांझी को 1173 टोटल मत प्राप्त हुए है।
शिवपुरी में चुने हुए पार्षदों में कदीर खान निर्दलीय के रूप में 44 वोटो से वार्ड क्रमांक 23 से जीते है। ऐसे ही वार्ड क्रमांक 02 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रही निर्मला सेन मात्र 58 वोटो से चुनाव जीती है। वही वार्ड क्रमांक 05 से भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश जैन 63 वोटो से जीते हैं,वार्ड क्रमांक 28 से ताराचंद राठौर भाजपा के प्रत्याशी 68 वोटों से जीते हैं। वही 68 वोटो से वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा की नीलम बघेल चुनाव जीती है।
वही वार्ड क्रमांक 07 से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड रहे अरविंद ठाकुर 70 वोटो से जीते है। वार्ड क्रमांक 37 से भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रहे गौरव सिंघल निर्दलीय के रूप में चुनाव लडे वह 84 वोट से विजयी हुए हैं। इसी प्रकार मदन सिंह खटीक निर्दलीय के रूप में वार्ड क्रमांक 35 से चुनाव लड़े और 86 मतों से विजयी हुए हैं और रघुराज सिंह गुर्जर राजू निर्दलीय रूप से वार्ड क्रमांक 21 से चुनाव और 93 वोटो से विजयी हुए है।