स्कूल जिला पर्यटन क्विज प्रतियोगिता, 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट ले सकते हैं भाग- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त बुधवार को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते है।

डिप्टी कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी की सचिव श्रीमती शिवांगी अग्रवाल क्विज प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी रहेंगी। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली, छात्र एवं छात्राओं के मध्य यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का दल रहेगा।

प्रतिभागियों के चयन करने का अधिकार संबंधित विद्यालय के प्राचार्य अथवा प्रबंधन का रहेगा। प्रत्येक विद्यालय से विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में प्रपत्र भरकर प्राचार्य की सील एवं हस्ताक्षर होने के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिवपुरी में 06 जुलाई से 05 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन कराये जा सकते है।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में पंजीयन कार्य 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक एवं जिला स्तर लिखित परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर भोजन के पश्चात मूल्यांकन का कार्य 12 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक किया जाएगा। लिखित परीक्षा परिणाम आने के पश्चात प्रथम 6 टीम के मध्य मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 02.30 से अपराह्न 04.30 बजे तक किया जाएगा।

प्रथम 03 टीम के विजेताओं को म.प्र.टू.बोर्ड द्वारा पुरस्कार स्वरूप टूर पैकेज प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण सांय 04.30 बजे से 05.30 बजे तक किया जाएगा। जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 सितम्बर गुरुवार को भोपाल में भाग लेने जाएगी।

प्रतियोगिता के संबंध में सौरभ गोड सहायक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी (मो. 9425136251), क्विज मास्टर राकेश कुलश्रेष्ठ व्याख्याता (मो.9893886324) से संपर्क किया जा सकता है। नोडल अधिकारी द्वारा जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हाई सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को अपने विद्यालय के प्रतियोगियों के नाम 06 अगस्त से पूर्व देने हेतु निर्देशित किया गया है।