पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग में आने वाले थाना भौती के तिंधारी मजरा हरपुरा से आ रही हैं कि गांव में रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने ही घर में फंदे पर लटका मिला है। मृतक बीमारी से परेशान था कयास लगाए जा रह है कि बीमारी से परेशान ही होकर बुजुर्ग फांसी के फंदे पर लटका हैं।
जानकारी के मुताबिक मन्नूलाल उम्र 75 साल पुत्र हरदास लोधी निवासी तिंधारी मजरा हरपुरा ने 7-8 जुलाई की दरम्यानी की रात फांसी लगाकर जान दे दी है।मृतक मन्नूलाल लोधी को लकवा मार गया था। संभवत: बीमारी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुबह 6.30 बजे बहू सोकर उठी तो ससुर फंदे पर लटके मिले। मन्नूलाल ने पेटीकोट के नाडे का फंसा बनाकर फांसी लगाई है।