बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से 7 माह पूर्व अपहृत हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने नरवर थाना क्षेत्र में आने वाले पनघटा गांव से बरामद कर लिया है। नाबालिग को पनघटा गांव का युवक भगाकर ले गया था। नाबालिग 3 माह के गर्भ से बताई जा रही हैं। आज नाबालिग का मेडिकल होगा उसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी।
जानकारी के मुताबिक 17 साल 6 माह की किशोरी को 7 दिसंबर 2021 को नरवर के पनघटा गांव का ओमप्रकाश बाथम भगाकर गुजरात ले गया था। माता पिता ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया था। पुलिस को सूचना लगी कि पनघटा गांव में युवक, किशोरी को लेकर लौट आया है।
पुलिस ने दविश देकर नाबालिग को बरामद कर युवक को हिरासत में ले लिया है। किशोरी अब बालिग हो चुकी है, साथ ही तीन माह का गर्भ भी है। इसलिए पुलिस मेडिकल करा रही है। लेकिन युवती अपने माता पिता के संग घर नहीं जाना चाहती। बताया जा रहा है कि दोनों की किसी शादी में मुलाकात हो गई, फिर मौका पाकर भाग गए।