शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहां मानवता से झकझोर देने बाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही दूधमुही 4 साल की बेटी के उपर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया। तत्काल मां बेटी को लेकर जिला चिकित्सालय भागी जहां मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मनोज जाटव निवासी भटौआ थाना कोलारस की ससुराल बडौदी गांव में है। उसकी पत्नि अपनी बच्ची के साथ मायके में थी। पति मनोज अपनी पत्नि को लेने ससुराल आया था। जहां पति पत्नि में जाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने पास में बोतल में रखी पेट्रोल अपनी 4 साल की बच्ची नैना के ऊपर फेंक कर उसमें आग लगा दी। जिससे मासूम बुरी तरह झुलस गई। तत्काल मासूम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मासूम की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।