कोलारस। खबर जिले के कोलारस विधानसभा में आने वाले थाना क्षेत्र तेंदुआ से आ रही हैं कि बीते रात ग्राम चिलावद में सड़क किनारे खड़े होकर युवक आपस में बातचीत कर रहे थे,तभी अचानक एक पिकअप वाहन ने इन युवको को उडा दिया,जिसमे एक युवक की मौत और 3 युवकों के गंभीर घायल होने की खबरें हैं।
तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव में सड़क किनारे राकेश कुशवाह, बड्डे कुशवाह खड़े हुए थे इसी दौरान गांव के ही राधेश्याम और उसका दिव्यांग दोस्त सोनू सेन बाइस से वहां पहुंच गया। जहां चारों दोस्त बात करने लगे इसी दौरान शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही से चलाते हुए चारों दोस्तों में जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे कोलारस जनपद वार्ड क्रमांक 4 के जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान ने तत्काल चारों घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां राधेश्याम पुत्र रामचरण को डॉक्टर ने मृत घोसित कर दिया। बाकी बचे तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तेंदुआ थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।