शिवपुरी। खबर जिले के पडोसी जिले डबरा से आ रही हैं कि डबरा जिले के सहराई गांव में अज्ञात व्यक्ति की सड़क किनारे लाश मिली थी। लाश की पहचान बैराड़ के मनीराम धाकड़ के रूप में हुई।
बैराड थाने में मनीराम धाकड़ की गुमशुदगी दर्ज थी। डबरा में मिली लाश के कपड़े और हुलिए के आधार पर मनीराम के परिजनों ने उसकी पहचान की हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डबरा के सहराई गांव में 24 जुलाई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। लाश शिवपुरी जिले के बैराड तहसील के पटेवरी गांव में निवास करने वाले मनीराम धाकड की निकली। मनीराम उम्र 55 साल पुत्र मित्ता धाकड़ निवासी पटेवरी तहसील बैराड़ 23 जुलाई को लापता हो गया था। 28 जुलाई को परिजन बैराड़ पुलिस थाने गुमशुदगी दर्ज कराने आए।
सिर व चेहरे पर चोट के निशान होने पर हत्या की आशंका है। गुमशुदगी के आधार पर अब बैराड़ थाना पुलिस मामले की जांच करेगी।
बैराड थाने में मनीराम धाकड़ की गुमशुदगी दर्ज थी। डबरा में मिली लाश के कपड़े और हुलिए के आधार पर मनीराम के परिजनों ने उसकी पहचान की हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डबरा के सहराई गांव में 24 जुलाई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। लाश शिवपुरी जिले के बैराड तहसील के पटेवरी गांव में निवास करने वाले मनीराम धाकड की निकली। मनीराम उम्र 55 साल पुत्र मित्ता धाकड़ निवासी पटेवरी तहसील बैराड़ 23 जुलाई को लापता हो गया था। 28 जुलाई को परिजन बैराड़ पुलिस थाने गुमशुदगी दर्ज कराने आए।
सिर व चेहरे पर चोट के निशान होने पर हत्या की आशंका है। गुमशुदगी के आधार पर अब बैराड़ थाना पुलिस मामले की जांच करेगी।