एमपी टूरिज्म क्विज 2022 प्रतियोगिता परीक्षा 24 अगस्त को:रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 अगस्त

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
बूझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश’’ एमपी टूरिज्म क्विज 2022 प्रतियोगिता परीक्षा 24 अगस्त को पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में आयोजित की जाएगी। फार्म जमा करने और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र और छात्राएं भाग ले सकते है।

24 अगस्त को आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता दोपहर 2.30 बजे से 4.30 तक होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एक विद्यालय से एक ही टीम का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों और छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में प्रथम वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश के किसी एक पर्यटन स्थल पर 2 रात्रि और 3 दिन का पैकेज उपहार स्वरूप दिया जायेगा। 

प्रतियोगिता में प्रथम वाले छात्र-छात्राओं को जिले के किसी एक पर्यटन स्थल पर एक रात्रि व दो दिन का पैकेज उपहार स्वरूप दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए सौरभ गोंड मो.7000653045 एवं राकेश कुलश्रेष्ठ मो.9893886324 संपर्क करें।