शिवपुरी। मानसिंह ने अपने बैंक खाते में सालाना 1 हजार रु. प्रीमियम जमा करके अपना दुर्घटना बीमा करा लिया। हादसे में मौत होने के बाद पत्नी को बैंक द्वारा 20 लाख रु. का बीमा क्लेम दिया है।
जानकारी के मुताबिक मानसिंह आदिवासी का मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा सुभाषपुरा में खाता होने के साथ सालाना एक हजार रु. प्रीमियम जमा कराकर दुर्घटना बीमा करा लिया था। लेकिन हादसे में मानसिंह की मौत हो गई। जिला मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक सतीश चंद्र व्यास व एसबीआई जनरल के रीजनल हेड उमेश पुरोहित ने मृतक की नॉमिनी पत्नी पिस्ता आदिवासी को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 20 लाख रु. का बीमा क्लेम चेक प्रदान किया है।
मुख्य प्रबंधक व्यास ने कहा कि परिवार के किसी प्रियजन की मृत्यु होने के बाद उस व्यक्ति को वापस लाना तो संभव नहीं हो पाता है, लेकिन मिलने वाली बीमा धनराशि उसके परिवार के लोगों के जीवन यापन में बहुत बड़ा संबल बन सकती है। इसी को ध्यान में रखकर शासन एवं बीमा कंपनियों द्वारा बीमा योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। परिवार का लिहाज रखते हुए सभी ग्रामीण यथासंभव रूप से जोखिम सुरक्षा अवश्य प्राप्त करें।