शिवपुरी। शहर की वर्मा कॉलोनी में रहने वाली 2 बेटियों मां घर से गायब हो गई। बेटिया अपने पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची,बेटियों ने बताया कि मां घर से काम के बहाने निकली थी और लौटकर नहीं आई,अब उसने पिता से तलाक मांगा है।
वर्मा कॉलोनी की रहने वाली राखी व माधुरी अपने पिता के साथ जनसुनवाई में पहुंची। राखी ने बताया कि उसकी मां पुष्पा नामदेव पत्नी कल्लू नामदेव विगत 11 माह पहले सूरत में काम करने की कहकर घर से गई थी। उस समय हमारे पिता भी काम से बाहर गए थे। राखी ने कहा कि फोन पर मां ने बताया कि वह किसी बैराड़ वाले भाई साहब व अन्य दो लोगों व महिलाओं के साथ दिल्ली आई है और जल्द ही वापस आ जाएगी और उसके बाद फोन बंद हो गया। वहीं महिला के पति ने बताया कि पत्नी को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली।
अब पत्नी ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन लगा दिया है। जब हम पूछते हैं कि कहां तो कुछ नहीं बताती। कल्लू ने बताया कि उसकी पत्नी गुंडा तत्व के लोगों के चंगुल में फंसी हुई है और उनकी धमकी के कारण वह ऐसा कर रही है। इसलिए मामले में उसकी मदद कर उसकी पत्नी को ढूंढा जाए।