शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्र में आने वाली कॉलोनी में निवास करने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार किया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अपहरण और बलात्कार का मुख्य आरोपी भी नाबालिग है।
बताया जा रहा हैं कि 23 जुलाई को फिजिकल क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कर लिया। आरोपी लोडिंग वाहन से आए थे और उसी से पीड़ित को ले गए। अपहरण के बाद मुख्य नाबालिग आरोपी पीड़िता को अपने बडे भाई के कमरे पर ले गया जहां उसका बलात्कार किया,इसके बाद उसे इस घटना का किसी से जिक्र नहीं करने को कहा और नहीं तो जान से मारने की धमकी देकर उसे पोहरी बस स्टैंड पर छोडकर भाग गया।
घर पहुंचने पर किशोरी ने घटना के बारे में परिजनों को बताया और मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। यहां पुलिस ने केस दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।