पिछोर। खबर जिले के पिछोर जिले के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम मनपुरा से आ रही है कि ग्राम मनपुरा में नहाते हुए एक 14 वर्षीय बालक की शुक्रवार की शाम पानी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र उम्र 14 साल पुत्र लालता आदिवासी निवासी मनपुरा शुक्रवार शाम 6 बजे कुएं में कूदकर नहा रहा था।
बताया जा रहा है कि बालक कुंए के घाट से पानी में कूंदा फिर वापस नही आया ऐसा हो सकता है कि वह जब कुंए में कूंदा तो वह पानी में कुंए की दीवार से टकरा गया इस कारण ही वह डूबा होगा। इसकी सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों ने बालक को कुएं से बाहर निकाला, तब तक बालक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।