शिवपुरी। शिवपुरी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मप्र राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल के लिए वित्तीय साल 2022-23 में प्रवेश के लिए विभिन्न संभाग के तहत आने वाले जिलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करने के लिए सिलेक्शन ट्रायल होने जा रहा है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में 3 जुलाई को सिलेक्शन ट्रायल रखा गया है।
जिला खेल विभाग शिवपुरी के अनुसार सिलेक्शन ट्रायल 3 जुलाई की सुबह 7 बजे से पुलिस लाइन बहोड़ापुर ग्वालियर में रखा गया है। शिवपुरी जिले के कुश्ती से संबंधित खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। राज्य कुश्ती अकादमी में जाने के इच्छुक खिलाड़ियों का जन्म साल 2005 से 2009 के बची होना चाहिए। उसी उम्र के आधार पर चयन स्पर्धा में शामिल किया जाएगा।
आवास, भोजन और यात्रा किराया खुद वहन करना होगा
चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को आवास, भोजन, यात्रा व्यय खिलाड़ियों को खुद ही वहन करना होगा। खिलाड़ियों को अपने संग आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी और दो पासपोर्ट साईज फोटो लाना होंगे।
ब्रेक डांस अकैडमी के लिए चयन ट्रायल 12 जुलाई को ब्रेक डांस विधा को पेरिस ओलंपिक-2024 में शामिल किया है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्रेक डान्स अकैडमी की स्थापना पर विचार किया जा रहा है। पहले जिला स्तर से विडियो प्राप्त किए जा चुके हैं अब दूसरे स्तर पर 4 जोन पर प्रतिभा चयन कार्यक्रम 12 जुलाई को रखा है। प्रतिभा चयन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की उम्र 12 से 20 रखी है। शिवपुरी जिले के प्रतिभागी 12 जुलाई को ग्वालियर में शामिल हो सकते हैं।