शिवपुरी। बकाया बिलों को लेकर बिजली कंपनी अब संपत्ति कुर्की की कार्रवाई पर उतर आई है। शिवपुरी शहर के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले 12 मोटर पंप कनेक्शनों का उपभोक्ताओं ने 81.65 लाख रूपए का बिजली बिल जमा नहीं कराया है। इसलिए कंपनी ने संपत्ति कुर्की की कार्रवाई संबंधी नोटिस जारी कर दिए हैं।
बिजली कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से लगे नौहरी बछ़ौरा में 12 मोटर पंप कनेक्शनों का 12 उपभोक्ताओं पर 81 लाख 65 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है।
बिजली कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से लगे नौहरी बछ़ौरा में 12 मोटर पंप कनेक्शनों का 12 उपभोक्ताओं पर 81 लाख 65 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है।
उक्त उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया जा रहा है। इसलिए संबंधितों को संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी कर दिए हैं। अब पंद्रह दिन बाद फिर से आखिरी नोटिस जारी करेंगे, फिर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी ।
इनको संपत्ति कुर्की के नोटिस भेजे
उक्त उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया जा रहा है। इसलिए संबंधितों को संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी कर दिए हैं। अब पंद्रह दिन बाद फिर से आखिरी नोटिस जारी करेंगे, फिर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी ।
इनको संपत्ति कुर्की के नोटिस भेजे
मथुरा प्रसाद 670221 रूपए, बाबूलाल 673533 रूपए, सीताराम 642357 रूपए, रामकिशन 652231 रूपए,झल्लू 660267 रूपए, कमल सिंह 653292 रूपए, देवीलाल 676113 रूपए,रतिराम 637777 रूपए, रति राम 715293 रूपए, बारेलाल 703671 रूपए, गोपाल 754432 रूपए, कमरलाल पर 726665 रूपए, बिजली बिल बकाया है।