शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में चोरों ने राधारमण मंदिर के पास नाई की गली में रहने वाले ध्रुव उपमन्यु के घर का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख रुपए का माल चुरा लिया। चोरी गए सामान में कैनन कंपनी का कैमरा, सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल और नकदी 60 हजार रुपए शामिल हैं।
फरियादी ध्रुव उपमन्यु ने बताया कि चोरी गए सामान का मूल्य लगभग 1 लाख रूपए है। घर में 18 हजार रुपए का एक लिफाफा भी था। लेकिन चोरों की उस पर नजर नहीं पड़ी। जिससे वह रुपए चोरी होने से बच गए।
फरियादी धु्रव उपमन्यु ने देहात थाना पुलिस को बताया कि 2 जुलाई की शाम को मैं अपनी पत्नी रितु उपमन्यु के साथ कार से ग्वालियर अपनी मां को लेने गया था। 3 जुलाई को सुबह मेरे छोटे भाई दीपक ने मुझे फोन कर बताया कि दरवाजे का ताला टूटा है और सामान फैला हुआ है। घर में चोरी हो गई है। फरियादी ने बताया कि यह समाचार सुनकर मैं अपनी पत्नी और मां के साथ घर आया तो घर में गोदरेज की दो अलमारी और ब्रीफकेस का ताला टूटा हुआ था, लोहे का बॉक्स भी टूटा हुआ पड़ा था और चोर उसमें से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी ले गए थे।
फरियादी ध्रुव उपमन्यु ने बताया कि चोरी गए सामान का मूल्य लगभग 1 लाख रूपए है। घर में 18 हजार रुपए का एक लिफाफा भी था। लेकिन चोरों की उस पर नजर नहीं पड़ी। जिससे वह रुपए चोरी होने से बच गए।
फरियादी धु्रव उपमन्यु ने देहात थाना पुलिस को बताया कि 2 जुलाई की शाम को मैं अपनी पत्नी रितु उपमन्यु के साथ कार से ग्वालियर अपनी मां को लेने गया था। 3 जुलाई को सुबह मेरे छोटे भाई दीपक ने मुझे फोन कर बताया कि दरवाजे का ताला टूटा है और सामान फैला हुआ है। घर में चोरी हो गई है। फरियादी ने बताया कि यह समाचार सुनकर मैं अपनी पत्नी और मां के साथ घर आया तो घर में गोदरेज की दो अलमारी और ब्रीफकेस का ताला टूटा हुआ था, लोहे का बॉक्स भी टूटा हुआ पड़ा था और चोर उसमें से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी ले गए थे।